प्रतीभा किरण
योजनाएं
प्रतीभा किरण
विभाग
उच्च शिक्षा विभाग
योजनाओ से सम्बंधित जानकारी
शहर की निवासी तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की छात्रा, जिसने शहरी पाठशाला से नियमित अध्ययनरत रहकर प्रथम श्रेणी से 12वीं उत्तीर्ण की हो को , रुपए 300/- प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रुपए 3000/- की वार्षिक सहायता दी जाती है । इंजिनियरिंग तथा मेडिकल छात्राओं के लिये रु.750/- प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रु. 7500/- की वार्षिक सहायता ।
योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि
नगर निगम/ नगर पालिका परिषद द्वारा जारी गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र। गरीबी रेखा की सूची में परिवार का नाम दर्ज होना अनिवार्य है
योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के शर्तें
यह योजना मात्र स्नातक स्तर तक अध्ययनरत छात्राओं के लिए ही है। केवल नियमित छात्राओ के लिये। उच्च शिक्षा हेतु शासकीय /अनुदान प्राप्त संस्था में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश जरूरी। जाति बंधन नहीं।
إرسال تعليق